शुक्रवार

अपनी बात

अपनी बात : मतलब की मैं आपको अपने मन की बात कहना चाहता हूँ लेकिन कैसे कहूँ ये समझ में नहीं आ रहा है. इसके लिए क्या किया जाए .
मैंने बहुत सोच समझ कर ब्लॉग की मदद लिया . यही एक रास्ता है जो सभी तो नहीं कुछ लोगों तक अपने बात पंहुचा सकते हैं. अब देखते हैं की मेरे बात आप लोगों को पसंद आती है नहीं.
सबसे पहले मैं आप सबको कहना क्या चाहता हूँ ये बतलाना जरुरी है. क्यूँ. ठीक है न.
एक  कहाबत  आप  लोगों  ने  सुनी  होगी. " दूसरों को कुछ कहने और कुछ करने के लिए कहने से पहले खुद को जानना और खुद करना जयादा जरुरी है"
बस मेरा यही सोचना है और यही करना और करवाना है . आज हमारे समाज और देश में कितने लोग दिन भर बैठ कर अपना मूल्यवान समय बर्बाद कर देते हैं. इसके लिए सिर्फ वो नौजवान ही दोषी नहीं है बल्कि हमरा समाज का सिस्टम दोषी है. हम अपने मानसिकता नहीं बदले हैं अपने सोच नहीं बदले हैं अपने विचार नहीं बदले है . तो आप ही बताइए की हमारा समाज हमारा देश कैसे बदलेगा कैसे बढेगा . हम अपने देश का सभी नागरिक चाहे वो नौजवान हो या कोई और सभी एक जुट होकर एक दुसरे के साथ मिलकर अपने समाज और देश को आगे बढ़ने में अपना अपना कीमती समय निकल कर एक दुसरे को मदद करे. ऐसा नहीं है की सिर्फ पैसे से ही मदद की जा सकती है. आपस में प्रेम भाव और सहयोग से ही हम अपने देश की आगे प्रगति पर ले सकते हैं.
आज हमारे देश में हर कोई अपनी अपनी सोच कर बैठा है. ये मेरा है ये तुम्हारा है. अगर यही हाल हमारे समाज का रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हम लोग एक बार फिर गुलामी के जंजीर में बंधे मिलेंगे . तब तक बहुत देर हो चुकी होगी .
अभी भी समय है.... जागो जागो कब तक सोते रहोगे.अपनी शक्ति को पहचानो...
खाश कर अपनी युवाओ को कहना चाहता हूँ. आपके ऊपर हमारे समाज और देश की जिम्मेदारी है.
हम सबके बीच से कोई नेता कोई अफसर बनता है. आज हमरे समाज में एक ईमानदार और समझदार लोगों की जरुरत है.
दोस्तों आओ हम अपने समाज और देश को एक सही दिशा में लाने की लिए कुछ करें.
अगर हम अपनी अपनी समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ ले तो कोई हमें कुछ नहीं कर सकता है और न हम सुन सकते है.
 

5 टिप्‍पणियां:

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना|

खबरों की दुनियाँ ने कहा…

अच्छी पोस्ट ,विजय दशमी की शुभकामनाएं । पढ़िए "खबरों की दुनियाँ"

दीपक 'मशाल' ने कहा…

हिन्दी ब्लॉगजगत में आपका स्वागत है..ऐसी ही सुन्दर पोस्टों से हिन्दी ब्लॉग को समृद्ध करते रहिये.. नवरात्र और दशहरे की शुभकामनाएं..

बेनामी ने कहा…

sundar aur sateek lekhan.badhai

Unknown ने कहा…

mein aapki baat se bilkul sehmat hun.....wah wah!!!